Last Updated:
Agniveer Bharti New: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अग्नीवीर में भर्ती होने वाले युवक की जालसाजी पकड़ी गई. सेना उसको बर्खास्त करने के साथ एफआईआर भी करा दी है. जानें पूरा माजरा…

Jabalpur News: जबलपुर के ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरसी) में ट्रेनिंग ले रहे एक युवक का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. बिहार के दानापुर निवासी पप्पू कुमार साह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती पा ली थी. उसने आयुष्मान आशीष के नाम से आधार कार्ड बनवाया और उसमें पिता का नाम व जन्मतिथि भी बदल दी. यही फर्जी दस्तावेज उसने साल 2024 में दानापुर में हुई अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान जमा किए थे.
ऐसे हुआ खुलासा
चयन के बाद 30 अप्रैल को वह जीआरसी जबलपुर पहुंचा और 1 मई से ट्रेनिंग शुरू की. ट्रेनिंग के दौरान जब बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जांच हुई, तो दस्तावेजों में नाम और पहचान में अंतर सामने आया. सेना ने जांच की तो पता चला कि पप्पू ने सभी परीक्षाएं फर्जी पहचान से पास की थीं. मामले की पुष्टि होते ही उसे बर्खास्त कर गोरखपुर थाने में फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज कराई गई. सेना ने आरोपी के सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं.
पुलिस कर रही जांच
गोरखपुर पुलिस के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में पप्पू ने आयुष्मान आशीष के नाम से दस्तावेज जमा कर चयन पाया था. फिलहाल, पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और आरोपी के पूरे नेटवर्क व दस्तावेज तैयार करने के तरीके की जानकारी जुटा रही है. यह मामला सेना भर्ती में सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े करता है.