एयर होस्टेस के सामने सचिन ने किया था ऐसा मजाक, सुरेश रैना शर्म से हुए लाल

एयर होस्टेस के सामने सचिन ने किया था ऐसा मजाक, सुरेश रैना शर्म से हुए लाल


Last Updated:

Sachin Tendulkar prank Suresh raina : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एयर होस्टेस के सामने सुरेश रैना के साथ एक बार ऐसा मजाक किया था कि उनसे कुछ बोलते नहीं बना.

एयर होस्टेस के सामने सचिन ने किया था ऐसा मजाक, सुरेश रैना शर्म से हुए लालपूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर न सिर्फ सबसे महान बल्लेबाज हैं बल्कि वे एक मास्टर प्रैंकस्टर भी थे. उनसे खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी से पूछें और वे आपको इस धुरंधर के कई मजेदार किस्से सुनाएंगे. टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने भी इसका अनुभव किया है. युवराज सिंह, ज़हीर खान और वीरेंद्र सहवाग ने के सात भी सचिन तेंदुलकर मजाक कर चुके हैं लेकिन उनके अनुभव उस घटना के सामने फीके पड़ जाते हैं जो सुरेश रैना के साथ हुई थी.

रैना और तेंदुलकर 2006 से लेकर मास्टर ब्लास्टर के रिटायरमेंट तक टीम के साथी थे. दोनों ही टीम इंडिया की यादगार जीत मं साथ रहे जिसमें 2011 का वनडे वर्ल्ड फाइनल भी शामिल है. रैना एक घटना को को हमेशा ही याद करते हैं जो फ्लाइट में हुई थी. एक मैच खेलने के लिए उड़ान भरते समय रैना के साथ सचिन ने गजब का मजाक किया था.

रैना ने ‘चीकी सिंगल्स’ शो में कहा, “हम एक बार टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे जब मैं लगभग 18 साल का था और बिजनेस क्लास में सचिन पाजी के बगल में बैठा था. एयर होस्टेस आई और बोली, ‘गुड मॉर्निंग, सचिन सर. आप कैसे हैं?’ और मुझे अर्जुन तेंदुलकर समझते हुए, उसने सचिन पाजी से मेरे बारे में कुछ कहा; सचिन पाजी ने मजाक करने का मौका देखा. उन्होंने जवाब दिया, ‘हां यह बिल्कुल पढ़ाई नहीं कर रहा है, क्या करें? मैंने अंजलि (तेंदुलकर) को भी बता दिया है’.”

यह घटना जुलाई 2010 के बाद की है, जिस साल रैना ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में रैना टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने. इस लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं.

सचिन ने एयर होस्टेस को बताया सच

सचिन तेंदुलकर ने बाद में जाकर उस एयर होस्टेस से सारी बातें क्लीयर कर दी थी. उन्होंने यह बताया कि सुरेश रैना टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं. अर्जुन तेंदुलकर उनके साथ नहीं है वो तो घर पर मां के साथ है. जब एयर होस्टेस को अपनी गलती का एहसास हुआ कि उन्होंने सुरेश को अर्जुन समझा तो वो भी हंस पड़ी.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एयर होस्टेस के सामने सचिन ने किया था ऐसा मजाक, सुरेश रैना शर्म से हुए लाल



Source link