रावतपुरा परिसर में प्रभारी मंत्री पटेल व बीजेपी जिलाध्ययक्ष समेत अन्य जन।
भिंड के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल शुक्रवार की शाम रावतपुरा सरकार पहुंचे। उन्होंने रावतपुरा धाम के रामराजा सरकार मंदिर व हनुमानजी मंदिर पर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके वे रावतपुरा सरकार के संत रविशंकर महाराज से भी लंबी मंत्रणा करते रहे। इस मौके पर
.
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे प्रभारी मंत्री पटेल रावतपुरा धाम पहुंचे। सबसे पहले वे विश्राम गृह पर जाकर रूके। यहां करीब आधा घंटे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए विश्राम किया। इसके बाद वे मंदिर प्रांगण में पहुंचे। मंदिर प्रांगण में प्रहलाद पटेल का आश्रम के सेवादारों ने स्वागत किया।
शाम की आरती में हुए शामिल इसके पश्चात वे रामराजा सरकार के मंदिर पहुंचे। शाम कालीन आरती ली और पूजा अर्चना की। इसके बाद हनुमानजी महाराज के दर्शन व पूजा अर्चना की फिर अतिथि गृह में संत रविशंकर महाराज के साथ बातचीत की।
मंदिर परिसर के कई मंदिरों पर दर्शन किया। करीब आधा घंटे रवि शंकर महाराज और प्रभारी मंत्री के बीच बातचीत हुई। बताया जाता है कि इस दौरान अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी दूर रहे। रात्रि नौ बजे तक वे रावतपुरा सरकार पर रहेंगे। यहां से वे दतिया होते हुए भोपाल के लिए रवाना होंगे।
पूर्व विधायक समाधिया के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रभारी मंत्री। पूर्व विधायक की पौतियों से चर्चा करते हुए। पास में बैठी सांसद संध्या राय व पूर्व विधायक के पुत्र आशीष समाधिया।
पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच रहे मंत्री प्रभारी मंत्री पटेल सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने परेड मैदान पहुंचे। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिवार के साथ भोजन ग्रहण किया। दोपहर में गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद प्रभारी मंत्री पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां पर भी कार्यकर्ताओं से भेंट की।
पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि मंत्री प्रहलाद पटेल पूर्व विधायक मुन्ना समाधिया के निधन पर उनके निवास पर पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पूर्व विधायक के पुत्र आशीष समाधिया से भी मिले। उनके परिवारजनों से चर्चा की। शाम को करीब एक घंटे तक जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया के निवास पर पहुंचे। इसके बाद शाम करीब छह बजे रावतपुरा सरकार पर दर्शन के लिए रवाना हुए।