हरदा जिले में शुक्रवार को 15 वर्षीय छात्र की सल्फास खाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिराली तहसील निवासी अमित बिले, हुकुमचंद स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।
.
दोपहर में जहरीली दवा खाने के बाद अमित ने मां को फोन कर पूरी बात बताई। मां ने तत्काल पिता सुनील बिले को सूचना दी। पिता बाइक से बेटे को सिराली अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शाम करीब चार बजे जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई। सुनील बिले मोबाइल की दुकान चलाते हैं। घटना से एक दिन पहले अमित और उसकी मां राखी का त्योहार मनाने मामा के घर गए थे। गुरुवार को वे मसनगांव में ताऊजी के यहां रुके और शाम को सिराली लौट आए थे।
पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। अमित ने जहर क्यों खाया, फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल सका है।