नई दिल्ली: आईपीएल 2020 से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपना नाम वापस ले लिया है इस घटना से हर कोई सकते में है. रैना शुरूआत से ही चेन्नई की टीम से जुड़े रहे है और उनके जाने के बाद बड़ा सवाल यह है कि टॉप ऑर्डर में उनकी जगह कौन सा बल्लेबाज लेगा. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 से बाहर होने पर पहली बार आया सुरेश रैना का बयान
गंभीर ने कहा है कि, ‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है. वह पिछले एक साल से खेल से दूर है इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकते है जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था.’
गंभीर का मनना है कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. गंभीर ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं.’
गभीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएगा. साथ ही सुरेश रैना भी नहीं है, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकता है.’