व्यापारी को पीटा, 20 लाख के जेवर लूटे: दुकानदार के हाथ-पैर टूटे; व्यवसायियों ने मिलकर एसपी से आरोपियों को पकड़ने की मांग – Mandsaur News

व्यापारी को पीटा, 20 लाख के जेवर लूटे:  दुकानदार के हाथ-पैर टूटे; व्यवसायियों ने मिलकर एसपी से आरोपियों को पकड़ने की मांग – Mandsaur News


मंदसौर जिले के दलौदा में सोना-चांदी व्यापारी को पीटकर लूट की गई। व्यापारी अमित सोनी ने बताया बदमाश उनसे 100 ग्राम सोना और 12 किलो चांदी से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए। शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने जमकर मारपीट और लूट की।

.

व्यापारी अपनी दुकान बंद घर लौट रहे थे तभी सांवलिया विहार कॉलोनी गेट के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 4 लोगों ने अमित को पहले तो लात मारकर नीचे गिराया और एक के बाद एक लठ बरसाने शुरू कर दिए।

व्यापारी के दोनों हाथ-पैर फ्रैक्चर मारपीट की वजह से अमित के दोनों हाथ फ्रैक्चर हो चुके हैं। फिलहाल उनका इलाज़ का इलाज मंदसौर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारियों ने प्रगति चौराहे से दलौदा बस स्टैंड तक रैली निकाल कर एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

हेमंत धनोतिया ने भास्कर को बताया कि अमित सोनी दलौदा स्थित सेठिया मार्केट से दुकान बंद करके घर आ रहे थे, सांवलिया विहार गेट के यहां चार बदमाश आए और लट्ठ से इनके ऊपर हमला कर इन्हें घायल कर दिया। 12 किलो चांदी और 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी से भरा बैग छीन कर भाग गए। अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल ने बताया कि

QuoteImage

एसपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं, एडिशनल एसपी, एसडीओपी, सीएसपी और 5 थाना प्रभारी की 15 टीमें साक्ष्य जुटा कर विभिन्न क्षेत्रों और बॉर्डर पर आरोपियों की तलाश में जुटे है।

QuoteImage



Source link