रायसेन जिले में शनिवार को दिनभर रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इस बीच सलामतपुर थाना क्षेत्र के हलाली डेम के पास जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
.
खोहा गांव निवासी तुलसीराम मालवीय रोज की तरह अपनी बकरियां चराने जंगल गए थे। बारिश शुरू होने पर वे नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से तुलसीराम, उनकी 20 बकरियां और एक कुत्ते की मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सांची सिविल अस्पताल भेजकर मर्ग कायम किया।ग्रामीणों के मुताबिक, बकरियों की मौत से तुलसीराम के परिवार को डेढ़ लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देख रोने लगे।

नीम के पेड़ के नीचे बकरियों के शव भी पड़े मिले।