बिजली पोल से शव को उतारते लाइनमैन।
सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बसनिया का 18 वर्षीय युवक धर्मपाल सिंह 11 केवी की बिजली लाइन पर लटका मिला।
.
धर्मपाल शुक्रवार को दुधमनिया बाजार गया था, वह घर नहीं लौटा। शनिवार शाम 5 बजे उसके चचेरे भाई नीलेश ने उसे बिजली के तार पर लटकते देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बिजली के तार पर झूलता शव।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया है कि धर्मपाल पिछले कुछ वर्षों से सूरत-मुंबई में मजदूरी करता था। वह दो महीने पहले वापस आया था। तब से वह किसी से बात नहीं करता था। धर्मपाल के माता-पिता का देहांत हो चुका है। उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। उसके दो चाचा संतोष सिंह और जयमंगल सिंह हैं। लेकिन वह उनसे भी बात नहीं करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।