बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में शनिवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। अंजड़ के शिवपुरी मोहल्ले में एक सूने मकान में आग लग गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह मकान उस व्यक्ति का है, जो एक हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
.
रात करीब 8 बजे, शिवपुरी मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने कांजरिया उर्फ दीपक पिता मोतीलाल कोली के मकान से आग की लपटें और धुआं उठते देखा। दीपक कोली 19 मई को शराब के नशे में एक स्थानीय व्यक्ति दीपक पिता गुलाब की हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
जब आसपास के लोगों ने आग देखी, तो उन्होंने तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन मकान के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने से उन्हें आग बुझाने में दिक्कत आई।
अवैध बिजली कनेक्शन का खुलासा
दमकल कर्मियों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और सबसे पहले बिजली का मेन कनेक्शन बंद किया। इस दौरान, उन्हें पता चला कि घर के अंदर चोरी से बिजली का कनेक्शन चल रहा था, और पंखे व अन्य उपकरण चालू हालत में थे। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मीटर से जा रहे अवैध तारों को अलग किया।
इसके बाद, दमकल कर्मी बबलू कुरैशी ने घर के अंदर रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही टीआई आर.आर. चौहान भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी ने जानबूझकर लगाई है। आग से घर का कुछ सामान और बिजली के तार जल गए हैं।
हत्या के बाद से आरोपी के परिवार के लोग भी डर के कारण घर छोड़ चुके हैं और इधर-उधर रह रहे हैं, जिससे यह मकान खाली पड़ा था। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के असली कारणों का पता चल पाएगा।
देखिए तस्वीरें





