Last Updated:
Arjun Rapria hat trick In DPL 2025:अर्जुन रापड़िया ने हैट्रिक लेकर इतिहास कायम किया. रापड़िया ने दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 के 24वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते …और पढ़ें

अर्जुन रापड़िया (Arjun Rapria) ने डीपीएल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली. बारिश की वजह से यह मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया. अर्जुन को जब उनके कप्तान ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की पारी के 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया तब वह बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने पहले ओवर में 25 रन खर्च कर डाले जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.अर्जुन की 15वें ओवर में फिर वापसी हुई. वह अपना दूसरा ओवर लेकर आए.जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
25 वर्षीय अर्जुन रापड़िया ने अपने 2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट पर 192 रन बनाए. ओपनर यश ढूल ने 105 रन की पारी खेली. ढूल की मौजूदा सीजन में यह दूसरी सेंचुरी है. उन्होंने 51 गेंदों पर 14 चौके जड़े जबकि 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. युगल सैनी 63 रन बनाकर आउट हुए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें