हरदा में जन्माष्टमी पर सज-धजकर निकली झांकियां: मंदिरों में विशेष श्रृंगार हुआ; ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु ने किया नृत्य – Harda News

हरदा में जन्माष्टमी पर सज-धजकर निकली झांकियां:  मंदिरों में विशेष श्रृंगार हुआ; ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु ने किया नृत्य – Harda News


हरदा में जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार शाम को हिन्दू उत्सव समिति ने पालकी यात्रा निकाली। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए।

.

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने पत्नी और बच्चों के साथ प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में दर्शन कर लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। प्रताप टॉकीज चौक स्थित पंढरीनाथ मंदिर में रामसत्ता का आयोजन किया गया। घंटाघर चौक के पास स्थित प्राचीन मदन मोहन मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया।

बड़े मंदिर में भगवान के बाल रूप को सजाया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया। सभी मंदिरों में रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

शाम को बायपास रोड के केसरीनंदन हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा शुरू हुई। समिति सदस्य सुभाष शर्मा के अनुसार, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और भगवान की लीलाओं को बताने के लिए हर वर्ष यह यात्रा निकाली जाती है।

यात्रा में सजी-धजी पालकी में विराजमान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मार्ग में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया। भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चलते रहे।

देखिए तस्वीरें…



Source link