राज्यमंत्री राधा सिंह ने पहले ही प्रयास में फोड़ी मटकी: सिंगरौली के बैढ़न में रामलीला मैदान पर कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम – Singrauli News

राज्यमंत्री राधा सिंह ने पहले ही प्रयास में फोड़ी मटकी:  सिंगरौली के बैढ़न में रामलीला मैदान पर कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित रामलीला मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह ने हिस्सा लिया। आंखों पर प

.

इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में मटकी तोड़ दी। कार्यक्रम में निगम के अध्यक्ष देवेश पांडे, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। चितरंगी के दुधमनिया गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भी आयोजन हो रहा है।

शनिवार को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, जिला पंचायत सीईओ, एडिशनल एसपी, चितरंगी एसडीएम और एसडीओपी मोरवा ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

देखिए तस्वीरें



Source link