राधा-कृष्ण झांकियों संग भक्तों का पुष्पवर्षा से स्वागत: बदरवास में जन्माष्टमी शोभायात्रा निकली, मध्यरात्रि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया – Shivpuri News

राधा-कृष्ण झांकियों संग भक्तों का पुष्पवर्षा से स्वागत:  बदरवास में जन्माष्टमी शोभायात्रा निकली, मध्यरात्रि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया – Shivpuri News


शिवपुरी के बदरवास कस्बे में जन्माष्टमी पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। राधावल्लभ मंदिर से दोपहर 4 बजे शुरू हुई शोभायात्रा देर रात तक नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।

.

श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा और भजन-कीर्तन से किया। मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण स्वरूप में प्रस्तुतियां दीं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते दिखे।

डीजे पर राधा-कृष्ण के भजन और कीर्तन बजते रहे। आकर्षक झांकियों ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। रात्रि 12 बजे से पहले शोभायात्रा राधावल्लभ मंदिर पहुंची। मंदिर में विशेष सजावट की गई है। रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। देर रात तक गलियों में श्रद्धालु राधा-कृष्ण के गीत गाते और जयकारे लगाते रहे।



Source link