बैतूल के न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में लियो-लायन क्लब अमीगोज द्वारा आयोजित दही हांडी महोत्सव 2025 मंगलवार को संपन्न हुआ। इस बार दही हांडी को क्रेन की मदद से 35 फीट की ऊंचाई पर रखा गया। कार्यक्रम में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। डीजे बॉयज आमला टीम ने दही ह
.
बारिश होने के बावजूद खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश कम नहीं हुआ। टीमों ने बारिश में भी पिरामिड बनाए। दर्शकों ने तालियां और नारे लगाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। लायंस क्लब अमीगोज़ के अध्यक्ष तिलक पगारिया ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में साहस और टीम भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने दही हांडी को समाज में एकता का प्रतीक बताया।
आयोजन में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे। लियो-लायन क्लब बैतूल अमीगोज़ ने हाल ही में 1000 पेड़ लगाए हैं। क्लब जल्द ही क्रिकेट टूर्नामेंट और मैराथन का आयोजन करने की योजना बना रहा है।