स्कूल में भगवान कृष्ण-राधा बनकर पहुंचे स्टूडेंट्स: विदिशा में मटकी फोड़ी, झांकी सजी; चल समारोह में डीजे पर भजनों की धुन पर नांचे युवा – Vidisha News

स्कूल में भगवान कृष्ण-राधा बनकर पहुंचे स्टूडेंट्स:  विदिशा में मटकी फोड़ी, झांकी सजी; चल समारोह में डीजे पर भजनों की धुन पर नांचे युवा – Vidisha News


विदिशा में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के श्रीकृष्ण मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यादव समाज ने विशाल चल समारोह निकाला, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के यादवों के साथ अन्य समाज के लोग भी शामि

.

चल समारोह में भगवान कृष्ण की झांकी प्रमुख आकर्षण रही। युवाओं ने डीजे पर कृष्ण भजनों पर नृत्य किया। यह समारोह माधवगंज चौराहा से शुरू होकर तिलक चौक, बड़ी बजरिया होते हुए रामलीला चौराहा स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक पहुंचा। बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।

शेरपुरा स्थित कन्या शाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 48 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्राचार्य सीमा सक्सेना के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से स्कूल में यह पर्व मनाया जा रहा है।

जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी विशेष आयोजन हुए। महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी विनीता लोढा ने बताया कि केंद्रों पर बाल श्रीकृष्ण एवं राधा वेशभूषा प्रतियोगिता, मटकी फोड़, कृष्ण जन्म झांकी, भक्ति गीतों पर नृत्य और कहानी वाचन जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।



Source link