सेंधवा में डेढ़ घंटे बारिश, तलावड़ी में मकान गिरा: सड़कों पर 3 फीट पानी भरा; घरों में पानी घुसा, CMO ने किया निरीक्षण – Sendhwa News

सेंधवा में डेढ़ घंटे बारिश, तलावड़ी में मकान गिरा:  सड़कों पर 3 फीट पानी भरा; घरों में पानी घुसा, CMO ने किया निरीक्षण – Sendhwa News


तलावड़ी में मकान क्षतिग्रस्त हुआ।

सेंधवा में शनिवार शाम 5:30 बजे से डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात बना दिए। शहर के वार्ड 6 शिवाजी नगर तलावड़ी में तीन फीट तक पानी भर गया। तलावड़ी में छोटू नाथ का पक्का मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। मकान में मौजूद परिवार के सभी ल

.

बारिश से छत की चादर गिरीं।

राम कटोरा से वरला रोड जाने वाले मार्ग पर नाले में आई बाढ़ के कारण एक बाइक सवार बाल-बाल बचा। देवझिरी, राम कटोरा सहित अन्य क्षेत्र के नाले भी उफान पर आ गए। राम कटोरा-वरला रोड की पुलिया से पानी बहने लगा। राज राजेश्वर मंदिर के प्राचीन तालाब और देवझिरी मंदिर में भी पानी घुस गया।

राम कटोरा से वरला रोड के नाले में आई बाढ़ से बाइक बही।

राम कटोरा से वरला रोड के नाले में आई बाढ़ से बाइक बही।

पार्षद ने सीएमओ को दी जानकारी

क्षेत्र की पार्षद लता चौधरी ने पानी में उतरकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी को घटना की जानकारी दे दी है। तलावड़ी निवासी गणेश चौधरी ने बताया कि तेज बारिश के बाद क्षेत्र की हालत बहुत खराब है। 20 साल बाद क्षेत्र में इस तरह जल जमा हुआ है। हालात देखकर पुराने दिन वापस उन्हें याद आ गए।

शहर की राम रहीम कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों के रास्तों पर दो फीट तक पानी भर गया। शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

जलभराव वाले क्षेत्र में निरीक्षण करते सीएमओ।

जलभराव वाले क्षेत्र में निरीक्षण करते सीएमओ।

सीएमओ ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण

तेज बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। बारिश रुकने के बाद नपा सीएमओ मधु चौधरी ने टीम के साथ तलावडी, राम कटोरा, शहर थाने के पास सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां भी जल जमाव की स्थिति बनी है स्थिति को देखा है।

क्षेत्र में हुई बारिश की अन्य तस्वीरें…



Source link