शिवपुरी में अग्निवीर भर्ती रैली का समापन: 10 जिलों के 8813 युवाओं ने लिया हिस्सा, 4484 दौड़ में सफल; अब मेडिकल जांच होगी – Shivpuri News

शिवपुरी में अग्निवीर भर्ती रैली का समापन:  10 जिलों के 8813 युवाओं ने लिया हिस्सा, 4484 दौड़ में सफल; अब मेडिकल जांच होगी – Shivpuri News


शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा आयोजित वार्षिक अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 पूरी हो गई। यह रैली 4 से 15 अगस्त 2025 तक चली।

.

अंतिम दिन मुरैना जिले के अग्निवीर तकनीकी ट्रेड के 701 युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 397 युवा दौड़ में सफल रहे। भर्ती रैली में मध्यप्रदेश के 10 जिलों के युवाओं ने भाग लिया। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, सागर और निवाड़ी शामिल हैं।

युवाओं ने अग्निवीर जी.डी., अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर के पदों के लिए आवेदन किया। कुल 8813 उम्मीदवारों में से 4484 दौड़ में पास हुए। अब इन युवाओं की शारीरिक प्रवीणता, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच होगी।

जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से हुई। सेना ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। उम्मीदवारों को किसी बिचौलिए के झांसे में न आने की सलाह दी गई है।



Source link