अशोकनगर में विद्युत वितरण कंपनी ने 17 अगस्त रविवार को बिजली कटौती की घोषणा की है। 33/11 केवी अशोकनगर उपकेंद्र में संधारण और रखरखाव कार्य के कारण सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
विद्युत कटौती से प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में विदिशा रोड फीडर के अंतर्गत परासर मोहल्ला, लंबरदार मोहल्ला, गणेश कॉलोनी और अंबेडकर मोहल्ला शामिल हैं। मेन बाजार फीडर से आजाद मोहल्ला, गांधी पार्क, रेलवे स्टेशन और इंदिरा पार्क प्रभावित होंगे।
कलेक्ट्रेट फीडर के तहत इमाम चौकी, ऊर्जा कॉलोनी और बसंत बिहार कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी। ईसागढ़ रोड फीडर से दुबे कॉलोनी, तायडे कॉलोनी और मजिस्ट्रेट कॉलोनी प्रभावित होंगी। कोर्ट फीडर के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
तुलसी सरोवर फीडर से सोनी कॉलोनी, संस्कृति गार्डन और डॉक्टर कॉलोनी प्रभावित होंगी। करवला फीडर के तहत जाट होटल, शंकर कॉलोनी और नहर कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी। कृषि विज्ञान केंद्र भी प्रभावित होगा।
विद्युत वितरण कंपनी ने सूचित किया है कि आवश्यकतानुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।