डिवाइडर चढ़कर ट्रक से भिड़ी ट्रैवलर: भजन मंडली के चार सदस्यों की मौत – Shivpuri News

डिवाइडर चढ़कर ट्रक से भिड़ी ट्रैवलर:  भजन मंडली के चार सदस्यों की मौत – Shivpuri News



.

शिवपुरी जिले में कोटा-झांसी फोरलेन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गुजरात की भजन मंडली को लेकर जा रही ट्रैवलर गाड़ी डिवाइडर चढ़कर रॉन्ग साइड में पहुंची और टमाटर से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मंडली के चार कलाकारों की जान चली गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।

इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। सुरवाया थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में अहमदाबाद के राजेंद्र सिंह सोलंकी (47) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोरबी निवासी हार्दिक दवे (37), गांधीनगर के उमंग ठाकुर (38) और मेहसाणा के अंकित ठाकुर (17) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायलों में ट्रैवलर का ड्राइवर हार्दिक गोस्वामी (37) सबसे ज्यादा गंभीर है। बाकी घायलों में मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद और राजस्थान के पाली के लोग शामिल हैं। कई की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सवारों का सामान सड़क पर बिखर गया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गंभीर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।



Source link