इंदौर से जगन्नाथपुरी जा रहे युवकों की कार का छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे के पास डिवाइडर पारकर सामने से आए ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। इसमें तीन इंदौर
.
हादसे में आकाश (28) पिता राकेश मौर्य, फिनिक्स टाउन, अमन(26) पिता शैलेन्द्र राठौर, सौरभ(26) पिता राजेन्द्र यादव, दोनों नया बसेरा, गांधीनगर, गोविंद (33) पिता पूनमचंद, कलालिया, तहसील जावरा, अभिषेक (24) पिता श्रीराम पाटीदार, धार, संग्राम केशरी (38) पिता पुरुषोत्तम सेती, नीलकंतपुर, ओडिशा की मौत हुई है।
हादसे में ड्राइवर सागर यादव निवासी नया बसेरा गांधी नगर बच गया है। सभी 6 युवक इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उन्होंने 15 से 17 अगस्त तक छुट्टी को देखते हुए जगन्नाथपुरी जाने का प्लान बनाया था। 15 अगस्त की सुबह 5 बजे चिरचारी पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी।
वहीं ड्राइवर का कहना कि तेज बारिश के कारण अचानक सामने से तेज रोशनी कांच पर पड़ी, इसी दौरान आंखें चौंधिया गई और कार अनियंत्रित हो गई।
5 बहनों का अकेला था
अभिषेक तीन भाइयों की संतान में अकेला लड़का था, उसकी पांच बहनें हैं। सभी युवक सोमवार रात तक इंदौर लौटने वाले थे।
एम्स में भर्ती है पत्नी
संग्राम की पत्नी भुवनेश्वर एम्स में भर्ती है। उनकी तीन साल की बेटी भी है। वह ओडिशा पहुंचकर पत्नी से मिलने जाने वाला था। वह दो साल से इंदौर में रह रहा था।