ग्वालियर में एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल – Gwalior News

ग्वालियर में एयर इंडिया विमान की लैंडिंग फेल – Gwalior News



बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग विमान शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे लैंडिंग के समय फेल हो गया। विमान में लगभग 160 यात्री सवार थे। रनवे छूने से पहले अचानक जोरदार झटका लगा। पायलट ने तुरंत विमान को दोबारा हवा में उड़ा दिया।

.

इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। करीब 10 मिनट बाद विमान ने दूसरी बार सुरक्षित लैंडिंग की। उतरते ही यात्री डर और गुस्से में एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे। पल्लवी, तनीश चौहान, शिवा सिंह, शोभा गुप्ता समेत कई यात्रियों ने लिखित शिकायत देकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की सर्विस पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि “लैंडिंग क्रैश जैसी लगी, जान पर बन आई थी। इधर, एयरपोर्ट प्रभारी निदेशक एके गोस्वामी ने कहा- ‘तकनीकी खराबी का मामला नहीं था। कई बार फर्स्ट अटेंप्ट में लैंडिंग फेल हो जाती है। दूसरी बार विमान सुरक्षित उतर गया।’



Source link