Last Updated:
Arjun Tendulkar Saaniya Chandhok engagement: बात आज से तीन साल पहले यानी 2022 की है, तब अर्जुन तेंदुलकर लंदन में छुट्टियां बीता रहे थे. वहां उनकी मुलाकात इस महिला से हुई.

नई दिल्ली: भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर सुर्खियों में बने हुए हैं. मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार की लड़की सानिया चंडोक से उनकी बीते हफ्ते सगाई हुई. अर्जुन और सानिया दोनों स्कूल फ्रेंड बताए जा रहे हैं. मगर सानिया से सगाई से पहले अर्जुन किसी और के साथ भी लंच डेट पर जा चुके हैं.
बात 2022 की है. तब तक उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने साइन कर लिया था, लेकिन सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यहां तक कि वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में भी नहीं चुने गए. लगातार निराशा के बाद वह छुट्टियां मनाने इंग्लैंड चले गए.
इंग्लैंड में अर्जुन की मुलाकात एक महिला से हुई. वैसे तो दोनों लंबे समय से दोस्त थे और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ भी करते रहते थे. दोनों की मुलाकात अक्सर मैदान पर होती क्योंकि वह महिला इंग्लैंड वुमेंस टीम की स्टार क्रिकेटर थी.
View this post on Instagram