आगर-मालवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है। श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाती मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
.
मुरली मनोहर मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर बड़ा गवलीपुरा, सराफा बाजार का प्राचीन रणछोड़ मंदिर, गोपाल मंदिर, छावनी पंचायती राधाकृष्ण मंदिर, रिसाला मंदिर, नृसिंह मंदिर और गोपाल कृष्ण मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिरों में पालना झुलाने की परंपरा निभाई जा रही है। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चे और युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। गोपाल मंदिर में फलाहारी खिचड़ी, सरकार बाड़ा और मुरली मनोहर मंदिर में साबूदाना की खीर बांटी जा रही है।
रात होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मध्यरात्रि 12 बजे जन्मोत्सव के समय “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों के साथ आरती का आयोजन होगा। इस तरह पूरा आगर-मालवा कृष्णमय हो गया है।



