Last Updated:
Asia Cup Probable Squad : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. शुभमन गिल को बैकअप ओपनर और जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना है.

कैफ ने अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनर के रूप में चुना और गिल को बैकअप के रूप में रखा है. यशस्वी जायसवाल उनकी टीम में जगह नहीं बना पए हैं. शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. कैफ ने कहा, “गिल और जायसवाल में से केवल एक ही जगह बना सकता है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए वह इस जगह के हकदार हैं. यहां तक कि आईपीएल में भी उन्होंने (गिल) काफी रन बनाए. शायद प्लेइंग इलेवन में न हों लेकिन उनका नाम बैकअप ओपनर के रूप में टीम में होना चाहिए.”
बैकअप विकेटकीपर के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जितेश शर्मा को चुना. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस खिलाड़ी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था. कैफ ने कहा, “अगर मैं बैकअप ओपनर की बात करूं, तो गिल और जायसवाल के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन केवल एक को ही चुना जा सकता है. आपको एक बैकअप विकेटकीपर की भी जरूरत है और मैं जितेश शर्मा का नाम देख रहा हूं.”