ग्वालियर में लैंडिंग फेल! हवा में घूमता रहा Air India का विमान, यात्रियों की थमीं सांसें

ग्वालियर में लैंडिंग फेल! हवा में घूमता रहा Air India का विमान, यात्रियों की थमीं सांसें


Last Updated:

Air India Express Flight Gwalior Landing News: बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पहली कोशिश में ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई, जिसके चलते यात्रियों की सांसें थम सी गईं.

ग्वालियर में लैंडिंग फेल! हवा में घूमता रहा Air India का विमान
बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान की लैंडिंग पहली कोशिश में फेल हो गई. बोइंग एयरक्राफ्ट में सवार लगभग 160 यात्रियों ने रनवे पर उतरने से ठीक पहले एक तेज झटका महसूस किया, जिसके बाद पायलट ने तुरंत विमान को दोबारा हवा में उड़ा दिया. यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे घटी.

Air India Express Flight Gwalior Landing News: पहली लैंडिंग की विफलता के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घबरा गए. करीब 10 मिनट बाद, पायलट ने विमान को दोबारा राउंड लेकर सफलतापूर्वक लैंड कराया. हालांकि, सुरक्षित लैंडिंग के बावजूद विमान से उतरते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.

विमान से जैसे ही यात्री बाहर निकले, उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए. यात्रियों में शामिल पल्लवी, तनीश चौहान, शिवा सिंह, शोभा गुप्ता सहित कई लोगों ने एयरलाइन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना था कि, “वो लम्हा बिल्कुल क्रैश जैसा लगा. हमें लगा कि जान बचना मुश्किल है. इतने बड़े झटके के बाद कोई सफर कैसे भरोसे से कर सकता है?”

इस घटना पर ग्वालियर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक ए.के. गोस्वामी ने बयान देते हुए कहा कि, “इस मामले में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. कभी-कभी पहली लैंडिंग कोशिश में सफल नहीं हो पाते हैं, यह एक सामान्य प्रक्रिया है. पायलट ने निर्णय लेकर विमान को दोबारा उठाया और दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतार दिया गया.”

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

ग्वालियर में लैंडिंग फेल! हवा में घूमता रहा Air India का विमान



Source link