BHU पीजी में एडमिशन का आखिरी मौका आज: 1200 सीटें अभी भी खाली, सीटों को भरने के लिए बदली पॉलिसी – Varanasi News

BHU पीजी में एडमिशन का आखिरी मौका आज:  1200 सीटें अभी भी खाली, सीटों को भरने के लिए बदली पॉलिसी – Varanasi News



BHU में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने आखिरी मौका देने का फैसला किया है। दरअसल, बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए या सीट लॉक नहीं कर सके, जिसकी वजह से अब भी लगभग 120

.

यही कारण है कि BHU प्रशासन ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। यानी जिन उम्मीदवारों ने पहले किसी कारणवश एडमिशन का मौका गंवा दिया था, वे अब भी आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय इसके लिए आज रात 12 बजे तक वेबसाइट ओपन रखेंगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने CUET-PG 2025 परीक्षा पास की है और BHU में दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई थी। अगर आपने पहले से ही CUET-PG का स्कोरकार्ड हासिल किया है तो अब आपको बस BHU की प्रवेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कितना है आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये रखा गया है. वहीं, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

कितनी सीटें अब भी खाली?

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में करीब 10,000 पीजी सीटों में से लगभग 1,200 सीटें खाली हैं। वहीं, अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस की 9,200 सीटों में से भी काफी सीटें अभी तक भर नहीं पाई हैं। ऐसे में यूजीसी का कहना है कि इतनी सीटें खाली छोड़ना संसाधनों की बर्बादी है, इसलिए इन्हें भरा जाना जरूरी है।



Source link