Khargone News:80 हजार लोगों का फ्री राशन खतरे में! आज ही करलें ये काम, वरना…

Khargone News:80 हजार लोगों का फ्री राशन खतरे में! आज ही करलें ये काम, वरना…


Last Updated:

Free Rasan Card Ke Liye Kyc Jaroori: जिले की 670 दुकानों पर करीब 15 लाख उपभोक्ता पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 13 लाख 38 हजार लोगों की KYC पूरी हो चुकी है. जबकि लगभग 80 हजार लोगों का राशन बंद है. इतना ही नहीं, नि…और पढ़ें

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शासन की योजना के तहत करीब 15 लाख उपभोक्ताओं को 670 राशन दुकानों से मुफ्त अनाज मिल रहा है. लेकिन, अभी भी हजारों लोगों ने अपनी E-KYC नहीं कराई है. इस वजह से करीब 15000 हजार लोगों के नाम काटे गए है. जबकि, करीब 80 हजार उपभोक्ताओं का राशन बंद हो चुका है. सरकार ने इन लोगों को अंतिम मौका दिया है. 31 अगस्त 2025 तक केवायसी करवा सकते है. समय पर KYC न कराने पर राशन का लाभ स्थायी रूप से बंद हो सकता है.

जिन उपभोक्ताओं की KYC अधूरी है, वे नजदीकी राशन दुकान पर जाकर या फिर ”मेरा E-KYC” ऐप के जरिए घर बैठे भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ऐप में लॉगिन करने के बाद राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा. फिर फेस स्कैनिंग कर KYC अपडेट हो जाएगी. जिनके फिंगरप्रिंट काम नहीं करते, वे भी इस तरीके से आसानी से KYC कर सकते हैं.

पहले भी बढ़ चुकी है तारीख
सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने और गड़बड़ी रोकने के लिए KYC अनिवार्य की है. पहले इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 मई और फिर 30 जून किया गया. लेकिन अब भी हजारों उपभोक्ता वंचित रह गए. हालांकि, 30 जून के बाद से सरकार ने न तो तारीख बढ़ाई ना ही केवाइसी रोकी गई. परन्तु अब, सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि, 31 अगस्त तक सर्वे करके बचे हुए लोगों की केवाइसी पूरी कराए.

80 हजार उपभोक्ताओं पर संकट
जिला आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले की 670 दुकानों पर करीब 15 लाख उपभोक्ता पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 13 लाख 38 हजार लोगों की KYC पूरी हो चुकी है. जबकि लगभग 80 हजार लोगों का राशन बंद है. इतना ही नहीं, नियमों के तहत करीब 14 हजार 80 लोगों के नाम भी सूची से हटाए जा चुके हैं. अब बाकी बचे उपभोक्ताओं को 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है.

जरूरी दस्तावेज और निर्देश
राशन कार्डधारी को KYC के लिए आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ लेकर जाना होगा. सेल्समैन प्रवीण कुशवाह के अनुसार, राशन कार्ड में जिन सदस्यों की KYC पहले से अपडेट है, उन्हें दोबारा प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है. वहीं जिनकी KYC बाकी है, उन्हें तत्काल पूरा करना होगा ताकि उनका फ्री राशन दोबारा शुरू हो सके.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Khargone News:80 हजार लोगों का फ्री राशन खतरे में! आज ही करलें ये काम, वरना…



Source link