जुगलकिशोर मंदिर में जन्म पर हीरे-जड़ित मुरली से सजे भगवान: पन्ना में मथुरा की तर्ज पर मनाई गई जन्माष्टमी, जय कन्हैया लाल की का जयघोष – Panna News

जुगलकिशोर मंदिर में जन्म पर हीरे-जड़ित मुरली से सजे भगवान:  पन्ना में मथुरा की तर्ज पर मनाई गई जन्माष्टमी, जय कन्हैया लाल की का जयघोष – Panna News



पन्ना शहर के बुंदेलखंड के वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध जुगलकिशोर सरकार मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में रात 12 बजे भगवान कृष्ण ने बालस्वरूप में दर्शन दिए। हीरे से सजाई गई जुगलकिशोर सरकार और राधा रानी की प्रतिमा जन्माष्टमी के

.

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री इंद्र सिंह परमार, पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु बाल गोपाल के दर्शन के लिए पहुंचे। जय कन्हैया लाल के लगे जयघोष जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, पूरा पन्ना शहर ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘हाथी घोड़ा पालकी’ के जयकारों से गूंज उठा। दरअसल, यहां मथुरा की तर्ज पर जन्माष्टमी मनाई जाती है क्योंकि मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विग्रह रूपी प्रतिमा स्थापित है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई। भीड़ प्रबंधन के लिए शहर में डायवर्जन मार्ग बनाए गए ताकि जाम की स्थिति न बने।



Source link