UP T20 लीग में यश दयाल के खेलने पर बैन, रेप का आरोप

UP T20 लीग में यश दयाल के खेलने पर बैन, रेप का आरोप


Last Updated:

Yash Dayal banned from participating in UP T20 League : यश दयाल पर यौन शोषण और रेप का आरोप लगने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. उनके यूपी टी20 लीग में खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

UP T20 लीग में यश दयाल के खेलने पर बैन, रेप का आरोपयश दयाल पर यूपी टी20 लीग खेलने पर लगी पाबंदी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में अपना नाम बनाने के बाद गेंदबाज यश दयाल का नाम गलत वजहों के चर्चा में है. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहली बार ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने विवादों में घिरे तेज गेंदबाज यश दयाल को यूपी टी20 लीग में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला उनके ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की वजह से लिया गया है. वह गाजियाबाद और जयपुर में बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

यश दयाल पर गाजियाबाद में शादी के बहाने यौन शोषण के आरोप हैं. उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा मिली है. जयपुर हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि मामले में एक नाबालिग शामिल है. RCB स्टार को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है.

यश दयाल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप .
27 साल के यश दयाल को यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के लिए खेलने की उम्मीद थी. उन्हें 7 लाख रुपये में खरीदा गया था. वह हाल ही में देश के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. खासकर RCB को IPL 2025 का खिताब दिलाने के बाद यश दयाल पर सबकी नजर जमीं थी.

जयपुर मामले में जिसमें एक नाबालिग शामिल है पीड़िता ने खिलाड़ी पर दो साल से अधिक समय तक बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. उसने कथित तौर पर उसे क्रिकेट करियर के वादों के साथ भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल भी किया. पीड़िता पहली बार यश दयाल से तब मिली थी जब वह नाबालिग थी. यह जयपुर में एक IPL मैच के दौरान हुआ था.

देखें एशिया कप के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट, गिल बैकअप ओपनर, कैफ ने चुनी टीम

उसने कथित तौर पर उसे क्रिकेट सलाह देने के बहाने होटल में बुलाया. वहीं पहली बार यौन उत्पीड़न हुआ. पीड़िता के अनुसार यह दो साल तक जारी रहा. जयपुर मामले के बारे में स्टेशन अधिकारी अनिल जैमन ने PTI को बताया, “यश दयाल के खिलाफ POCSO [बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण] अधिनियम और BNS [भारतीय न्याय संहिता] के तहत बलात्कार के आरोप में FIR दर्ज की गई है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

UP T20 लीग में यश दयाल के खेलने पर बैन, रेप का आरोप



Source link