जिला अस्पताल में आधे घंटे ड्रिप पकड़कर खड़ी रही बुजुर्ग: एक्सीडेंट में घायल पोते के लिए नहीं मिला बोतल स्टैंड; स्टाफ पर लापरवाही का आरोप – Satna News

जिला अस्पताल में आधे घंटे ड्रिप पकड़कर खड़ी रही बुजुर्ग:  एक्सीडेंट में घायल पोते के लिए नहीं मिला बोतल स्टैंड; स्टाफ पर लापरवाही का आरोप – Satna News



दुर्घटना में घायल अश्वनी मिश्रा (35) को जब जिला अस्पताल लाया गया, तो उन्हें ड्रिप लगाने के लिए स्टैंड तक नहीं मिला।

सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का एक और मामला सामने आया है। मैहर में सड़क दुर्घटना में घायल अश्वनी मिश्रा (35) को जब जिला अस्पताल लाया गया, तो उन्हें ड्रिप लगाने के लिए स्टैंड तक नहीं मिला।

.

मरीज की 72 साल की दादी को आधे घंटे तक हाथ में ड्रिप की बोतल पकड़े रहना पड़ा। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। अस्पताल में ड्रिप स्टैंड की कमी नहीं है, फिर भी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को ये काम करना पड़ा।

स्टाफ की लापरवाही से होती है परेशानी जिला अस्पताल में ये पहली बार नहीं है जब व्यवस्थाओं की कमी सामने आई है। पहले भी मरीजों को स्ट्रेचर और बिस्तर न मिलने की शिकायतें आती रही हैं। अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज आते हैं। स्टाफ की लापरवाही से मरीजों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जिला मुख्यालय के अस्पताल का ये हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।



Source link