Last Updated:
Arjun Tendulkar Saaniya Chandhok age difference: अर्जन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की उम्र में भी वैसा ही फर्क है, जैसा सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर के बीच था. अर्जुन अपनी होने वाली बीवी से एक साल छोटे हैं.

इस कपल के बीच उम्र का अंतर एक साल से थोड़ा ज्यादा है. अर्जुन के मां अंजलि तो अपने पति सचिन तेंदुलकर से काफी बड़ी हैं. 90 के दशक में पत्नी की उम्र पति से ज्यादा होना बिलकुल भी आम नहीं था, लेकिन जल्द ही यह कपल भारतीय क्रिकेट की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शरीक हो गई.
24 सितंबर, 1999 को मुंबई में पैदा हुए अर्जुन अपने क्रिकेट करियर को संवारने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज अर्जुन ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया जबकि 23 जून 1998 को जन्मीं उनकी मंगेतर सानिया चंडोक मुंबई में अपना लक्जरी पेट सैलून चलाती हैं, जिसमें कुत्ते-बिल्लियों की ग्रूमिंग होती है.
दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन खुद अपनी बहन सारा तेंदुलकर से छोटे हैं, जो उनसे दो साल बड़ी हैं, जिससे परिवार में उम्र का यह अंतर एक जाना-पहचाना सा लगता है. अक्सर सारा के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया पर होती थी. लेकिन अर्जुन की अचानक सगाई की खबर आने से हर कोई हैरान रह गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन और सानिया की सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए. पूरा प्रोग्राम इतनी निजी था कि सगाई की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर नहीं आई. हालांकि शादी कब और कहां होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें