Last Updated:
टाटा मोटर्स ने 2025 पंच ईवी के लिए नए कलर ऑप्शंस और 1.2C डीसी फास्ट चार्जर अपडेट जारी किया है. पंच ईवी में 10.25-इंच डुअल-स्क्रीन, 6 एयरबैग्स और दो बैटरी ऑप्शंस हैं.

2025 टाटा पंच ईवी: क्या नया है?
सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अब दो नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – प्योर ग्रे और सुपरनोवा कॉपर. इन दोनों कलर के साथ ब्लैक रूफ ऑप्शन भी दिया गया है. इस लेटेस्ट अपडेट के साथ कलर ऑप्शन की संख्या 7 हो गई है, जिसमें एम्पावर्ड ऑक्साइड, सीवीड, डेटोना रेड, प्रिस्टिन व्हाइट और फियरलेस रेड शामिल हैं, साथ ही अब नए ऑपशन भी आपके लिए उपलब्ध हैं.
View this post on Instagram