इंदौर में दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट: आज सुबह से कभी धूप तो कभी बादलों का दौर; दोपहर बाद बारिश के आसार – Indore News

इंदौर में दिन के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट:  आज सुबह से कभी धूप तो कभी बादलों का दौर; दोपहर बाद बारिश के आसार – Indore News


इंदौर में शनिवार काे रिमझिम होती रही। इस कारण दिन का तापमान 2 डिग्री की गिरावट के साथ 28.1 (0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह दिन का औसत तापमान है। रात का तापमान 1 डिग्री बढ़कर 23.2 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार सुबह से कभी धूप त

.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक मध्यप्रदेश से एक टर्फ गुजर रही है। वहीं, एक मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश का दौर बना हुआ है। लो प्रेशर एरिया की भी एक्टिविटी है। इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो महीने के आखिरी तक चलता रहेगा।

18 अगस्त से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा

अभी एक मानसून टर्फ जैसलमेर, जोधपुर, कोटा से गुना-बैतूल होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। यहीं पर लो प्रेशर एरिया (की एक्टिविटी भी है। वहीं, एक अन्य टर्फ दक्षिणी हिस्से में सक्रिय है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात भी एक्टिव है। इन वजहों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक नया लो प्रेशर एरिया के सक्रिय होने की संभावना है।

इंदौर का अगस्त का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 अगस्त 29.2 (+1) 23.2 (+1)
2 अगस्त 28.8 (0) 23 (+1) 1.2
3 अगस्त 29.8 (+1) 21.7 (0) 0.6
4 अगस्त 30.2 (+2) 22.3 (0) 1.4
5 अगस्त 31.0 (+3) 21 (-1)
6 अगस्त 31.1 (+3) 22 (0)
7 अगस्त 32.2 (+4) 22.2 (0)
8 अगस्त 30.8 (+3) 22.4 (0)
9 अगस्त 30.9 (+3) 22.6 (+1) 0.1
10 अगस्त 31.1 (+3) 22.0 (0)
11 अगस्त 30.2 (+2) 21.6 (-1)
12 अगस्त 28 (0) 22.6 (+1) 3.2
13 अगस्त 30.0 (+2) 21.5 (-1) 31.2
14 अगस्त 27.8 (-1) 23.6 (+2) 16.1
15 अगस्त 30.1 (+2) 22.4 (0) 8.1
16 अगस्त 28.1 (0) 23.2 (+1) 1.2



Source link