‘रवींद्र जडेजा दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर है…’ खूंखार गेंदबाज ने जमकर की जड्डू की तारीफ

‘रवींद्र जडेजा दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर है…’ खूंखार गेंदबाज ने जमकर की जड्डू की तारीफ


Last Updated:

रविंद्र जडेजा भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.

'जडेजा दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर है...' गेंदबाज ने जमकर की जड्डू की तारीफऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने उन्हें फिट क्रिकेटर बताया है.
नई दिल्ली. रविंद्र जडेजा भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. हाल में मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी नाबाद पारी ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों में ड्रॉ हासिल करने में मदद की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने उन्हें फिट क्रिकेटर बताया है.

ब्रेट ली ने रविंद्र जडेजा के बारे में कहा, “उन्होंने अपने देश के लिए पहले ही 85 टेस्ट मैच खेले हैं, और मुझे विश्वास है कि वह 100 के आंकड़े को पार करेंगे. मेरा मतलब है जो कोई भी अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलता है, वह मेरी राय में GOAT है. वे एक पूर्ण सुपरस्टार हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह 100 के आंकड़े को पार कर जाएंगे.”

ब्रेट ली ने आगे कहा,” “उनके पास एक क्रिकेटर के लिए आवश्यक सभी चीजें हैं, और मुझे लगता है कि वह वास्तव में हर एक बॉक्स को टिक करते हैं. उनकी तकनीक सरल है, कोई झंझट नहीं. वह दौड़ते हैं और सटीक गेंदबाजी करते हैं. जब जरूरत होती है, वह सही लाइन और लंबाई में गेंदबाजी करते हैं. वह जल्दी से अपने ओवर पूरे करते हैं. वह 36 साल के हैं लेकिन सबसे फिट हैं.”

रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गेंद से भले ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन बल्ले से उनका योगदान शानदार रहा. इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पांच मैचों की सीरीज में 516 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘जडेजा दुनिया का सबसे फिट क्रिकेटर है…’ गेंदबाज ने जमकर की जड्डू की तारीफ



Source link