आरके स्टील सेल्स चोरी केस सुलझा।
ग्वालियर कोतवाली पुलिस ने व्यापारी के गल्ले से 6.80 लाख रुपए चोरी करने वाले मोगिया चोर गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों इर्दावन मोगिया और अभिमन्यु मोगिया से पुलिस ने 4.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। इससे पहले गैंग के तीन सदस्य
.
घटना 16 जून की है। लोहिया बाजार की पत्तल वाली गली में स्थित आरके स्टील सेल्स के मालिक केशव कुमार की दुकान से चोरी हुई थी। शाम करीब 7:30 बजे व्यापारी ने डबरा और दतिया से आए 6.80 लाख रुपए का पेमेंट गल्ले में रखा था। इसी दौरान जब वे टॉयलेट गए, तभी गैंग के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखे। बाद में मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाले आरोपी दतिया में देखे गए हैं। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले तीन सदस्यों को पकड़ा था।
कार्रवाई में पुलिस ने दतिया बस स्टैंड से इर्दावन और अभिमन्यु मोगिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की और उनके कब्जे से 4.50 लाख रुपए बरामद किए गए।
थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा के अनुसार, अब तक गैंग के 5 में से 4 सदस्य पकड़े जा चुके हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।