राजगढ़ की दिव्यांग शिक्षिका की पहल पर मलेशिया से अनुदान: बच्चों को बांटी गई शिक्षण सामग्री – rajgarh (MP) News

राजगढ़ की दिव्यांग शिक्षिका की पहल पर मलेशिया से अनुदान:  बच्चों को बांटी गई शिक्षण सामग्री – rajgarh (MP) News



राजगढ़ के जीरियाखेड़ी स्थित एकीकृत शाला में एक अनूठी पहल सामने आई है। यहां कार्यरत दिव्यांग शिक्षिका हंसा पाटीदार की सेवा भावना का असर अब विदेश तक पहुंच गया है।

.

हंसा पाटीदार हर साल अपनी निजी राशि से बच्चों को बैग, स्वेटर, ड्रेस, आईडी कार्ड, शिक्षण सामग्री और पुरस्कार वितरित करती आ रही हैं। उनके इस सराहनीय कार्य की चर्चा देश के साथ-साथ विदेश में भी हुई।

इसी से प्रेरित होकर मलेशिया की एक कंपनी की एचआर सोइक पेंग तान ने स्कूल के बच्चों के लिए अनुदान भेजा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस राशि से खरीदी गई सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों ने उपहार पाकर खुशी जाहिर की।

शिक्षिका हंसा पाटीदार और विद्यार्थियों ने मलेशिया से सहायता भेजने के लिए सोइक पेंग तान का आभार व्यक्त किया। यह कदम अन्य सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।



Source link