टीकमगढ़ में दो दिन चला जन्माष्टमी उत्सव: मंदिरों में मटकी फोड़ कार्यक्रम; शोभायात्रा में कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में दो दिन चला जन्माष्टमी उत्सव:  मंदिरों में मटकी फोड़ कार्यक्रम; शोभायात्रा में कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में जन्माष्टमी का उत्सव दो दिनों तक धूमधाम से मनाया गया। रविवार को शहर के सुभाष पुरम कॉलोनी स्थित गौ लोक धाम मंदिर में शाम 6 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के युवाओं ने धार्मिक भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए मटकी फोड़ी।

.

शनिवार को युवा यादव समिति ने भजन संध्या और शोभायात्रा का आयोजन किया। बांके बिहारी मंदिर में रात 12 बजे और नजरबाग मंदिर में रात 9 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव परिवार की ओर से नजरबाग मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।

मटकी फोड़ता युवक।

शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद नजरबाग में समाप्त हुई। यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की झांकियां, मुकुट और बांसुरी विशेष आकर्षण रहे। कार्यक्रम में आयुष बाजपेई, बॉबी घोष, ऋतिक दांगी, सेतु खरे, तनु ठाकुर समेत सुभाषपुरम मंदिर समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

जन्माष्टमी का उत्सव की अन्य तस्वीरें…



Source link