मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने सोमवार को सुशासन भवन में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद रहे।
.
कलेक्टर ने कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि-उद्यानिकी विभाग को जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों के विक्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता के लिए स्पष्ट मापदंड तय किए जाएं। किसानों को ड्रोन संचालन की सुविधा के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर भी शुरू किया जाएगा।
मुल्तानपुरा में पेयजल प्रदूषण रोकने के आदेश
ग्राम मुल्तानपुरा में पेयजल प्रदूषण की समस्या को लेकर कलेक्टर ने प्रदूषण स्रोतों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। गांववासियों के लिए स्वस्थ पेयजल अभियान चलाया जाएगा। हेड पंप चालू करने, वैकल्पिक जल स्रोत विकसित करने और डोर-टू-डोर सर्वे की रिपोर्ट भी मांगी गई।
फसल बीमा और निर्माण कार्यों पर सख्ती
कलेक्टर ने फसल बीमा क्लेम के लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करने को कहा। ग्राम झलारा के किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी रोकने और बिना विशेष कारण समय-सीमा न बढ़ाने पर जोर दिया।

शिक्षा और महिला-बाल विकास विभाग को भी निर्देश
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को आरटीई के तहत अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण ट्रैकर पर प्रतिदिन एंट्री करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतोषजनक निराकरण करने पर बल दिया।
