कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देते कोटवार।
मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ ने शाजापुर में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सोमवार शाम 4 से 5 बजे के बीच दिया गया।
.
संघ के संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि शासन ने सेवामुक्त कोटवारों को एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान किया है। साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को कोटवार पद पर नियुक्त करने का भी नियम है। लेकिन कई परिवारों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है।
ज्ञापन देने पहुंचे कोटवारी।
संघ ने कोटवारों का मौजूदा मानदेय 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाने की मांग की है। शाजापुर जिले और कई तहसीलों के कोटवार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रयासरत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।
कोटवार संघ ने बताया कि 4 सितंबर को प्रांतीय आवाहन पर भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।