पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का विशेष कैम्प: सालभर वन्यजीवों और बाघों की सुरक्षा में तैनात हाथियों को आराम और पौष्टिक आहार देंगे – Panna News

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का विशेष कैम्प:  सालभर वन्यजीवों और बाघों की सुरक्षा में तैनात हाथियों को आराम और पौष्टिक आहार देंगे – Panna News


पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) में सोमवार से हाथियों के लिए विशेष ‘रेजुवनेशन कैंप’ (कायाकल्प शिविर) का आयोजन शुरू हो गया है। यह कैंप 18 से 23 अगस्त तक PTR के हिनौता हाथी कैंप में चलेगा। इस दौरान साल भर वन्यजीवों और बाघों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले हाथि

.

सोमवार को हिनौता परिक्षेत्र में कैंप का उद्घाटन हुआ। इस दौरान पन्ना टाइगर रिजर्व के 19 हाथियों का फूलों की वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर क्षेत्र संचालक नरेश सिंह यादव, उप संचालक मोहित सूद, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। हाथियों को उनके पसंदीदा फल जैसे केला, सेब, तरबूज, गन्ना और पौष्टिक आहार जैसे मेवों के लड्डू भी खिलाए गए।

स्वास्थ्य जांच और प्रतियोगिताएं भी

इस कैंप के दौरान हाथियों के महावत (हाथी चलाने वाले), चारा कटर और खुद हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा महावतों और हाथियों के बीच अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं भी की जाएंगी। यह कैंप हाथियों को फिर से तरोताजा करने और उनकी थकान मिटाने के लिए हर साल किया जाता है।



Source link