दतिया शहर में टाउनहॉल से किला चौक तक सोमवार शाम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एसडीएम संतोष तिवारी के नेतृत्व में नगर पालिका, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शाम करीब 6 बजे बाजार पहुंची। टीम को देखते ही व्यापारियों में हड़
.
कार्रवाई रात 8 बजे तक चली। इस दौरान कई दुकानों के बाहर रखे काउंटर और सामान जब्त किए गए। नगर पालिका ने एक दिन पहले ही मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, बावजूद इसके बाजार में अतिक्रमण जारी रहा।
अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई थी एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि 10 दिन पहले कलेक्टर और एसपी स्वयं बाजार में निकले थे और व्यापारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई थी। इसके बावजूद जब व्यापारी नहीं माने तो मजबूरन सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है।
उन्होंने साफ कहा कि यदि अब भी व्यापारी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान की तस्वीरें…




