अहिरवार को सीई बनाने का विरोध, हाईकोर्ट में याचिका – Bhopal News

अहिरवार को सीई बनाने का विरोध, हाईकोर्ट में याचिका – Bhopal News


ऊर्जा विकास निगम में डी.पी. अहिरवार को प्रतिनियुक्ति पर चीफ इंजीनियर (सीई) बनाने का विरोध हो रहा है। निगम के चार वरिष्ठ इंजीनियरों ने अहिरवार की नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अहिरवार की नियुक

.

याचिकाकर्ता अजय कुमार शुक्ला, वंदना चटर्जी, प्रवीण तिवारी और तरुण रत्नावत (सभी प्रभारी ईई) ने याचिका में कहा है कि विभाग में कई बार ऐसा हुआ कि सीनियर पोस्ट जैसे चीफ इंजीनियर, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, अपर आयुक्त, उप आयुक्त आदि खाली रहीं, पर उन्हें वरिष्ठ पदभार नहीं दिया गया। इन लोगों ने दावा किया कि वे सभी 1988 बैच के अधिकारी हैं जबकि अहिरवार उनके कहीं जूनियर (1991 बैच) के हैं। इनका यह भी आरोप है कि अहिरवार के पास सौर ऊर्जा का कोई अनुभव नहीं है और उनकी नियुक्ति बिना किसी विज्ञापन के नियम विरुद्ध की गई है।

12 अगस्त को सुनवाई करके हाई कोर्ट ने सरकार से अहिरवार की नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज तलब किए हैं। साथ ही 9 सितंबर को अगली सुनवाई तय की है। याचिकाकर्ता अधिकारियों ने इससे पहले एमडी, ऊर्जा विकास निगम और अन्य वरिष्ठों को नियुक्ति के खिलाफ ज्ञापन भी दिया था।



Source link