Last Updated:
India squad Asia Cup 2025: भारतीय टीम में एक-एक स्पॉट के लिए कम से कम चार दावेदार थे. शायद यही कारण है कि कई प्लेयर्स को बेहतर प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिल पाई.
एशिया कप 2025 में कई लायक प्लेयर्स को जगह नहीं मिलीमुंबई: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी-20 का उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है. मगर इस भारतीय स्क्वॉड से कई ऐसे नाम मिसिंग हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन अनदेखी के शिकार हो गए.
श्रेयस अय्यर: इस नाम पर हर किसी की निगाहें थीं. मगर वही हुआ जिसका डर था. यूएई जाने वाली फ्लाइट में कप्तान सूर्या के बाद अगर किसी प्लेयर की सीट होनी थी तो वह श्रेयस अय्यर ही थे, लेकिन वह एकबार फिर बदकिस्मत निकले. लगातार दो सीजन में दो अलग-अलग टीम को आईपीएल फाइनल पहुंचाने वाले अय्यर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. इसके बावजूद न तो टीम के कोच उन्हें टीम के लायक समझते हैं और न ही चीफ सिलेक्टर.
#WATCH | On Shreyas Iyer and Yashasvi Jaiswal excluded from the squad for Asia Cup 2025, Indian Men’s cricket team chief selector, Ajit Agarkar says, “…With regards to Yashasvi, it is just unfortunate again. What Abhishek Sharma has done over the last few months or a year or so… pic.twitter.com/F7y5ooLJIz