मटकी फोड़ कार्यक्रम में डीजे विवाद: संचालक पर मामला दर्ज, प्राइवेट बस स्टैंड में हुआ था आयोजन – Chhindwara News

मटकी फोड़ कार्यक्रम में डीजे विवाद:  संचालक पर मामला दर्ज, प्राइवेट बस स्टैंड में हुआ था आयोजन – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में जन्माष्टमी पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम का माहौल विवादों में घिर गया। प्राइवेट बस स्टैंड स्थित आनंद हॉस्पिटल के सामने हुए आयोजन में अस्पताल के मरीजों और परिजनों को तेज आवाज वाले डीजे से परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत पर पुलिस ने डी

.

16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी पर्व पर शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक प्राइवेट बस स्टैंड के सामने स्थित आनंद हॉस्पिटल के पास मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजन की जिम्मेदारी पिंचू बैस पर थी।

मरीज और परिजन हुए परेशान इसी दौरान डीजे पर लगातार तेज ध्वनि में गाने बजाए गए। हॉस्पिटल के भीतर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने शोरगुल की वजह से गंभीर परेशानी का सामना किया। स्थानीय निवासियों ने भी ध्वनि प्रदूषण की शिकायत की।

शिकायत पर हुई कार्रवाई सोमवार को थाना देहात क्षेत्र के नोनिया करबल निवासी शुभम धुर्वे (23) ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डीजे संचालक अविनाश शर्मा, निवासी छिंदवाड़ा, जो कि एन.एस. ऑडियो नाम से साउंड सिस्टम चलाता है, ने सड़क पर रास्ता रोककर तेज ध्वनि में डीजे बजाया।

पुलिस ने मामले की जांच की। कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि जाँच में आरोप सही पाए गए। डीजे संचालक अविनाश शर्मा के खिलाफ धारा 285 भारतीय दंड संहिता (BNS) एवं 7/15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

नेताओं ने भी जताई आपत्ति कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने भी बाद में तेज आवाज पर आपत्ति जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में साफ उल्लेख किया गया था कि आनंद हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में प्रतिबंधित डीजे बजाया गया, जिससे मरीजों की स्थिति बिगड़ी और नागरिकों को दिक्कत हुई।

इसी आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link