बुरहानपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिकारपुरा में सीवरेज और पेयजल योजना के लिए दो महीने पहले खुदाई की गई थी। ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत कर दी लेकिन तब से पेयजल सप्लाय में परेशानी हो रही है। यहां 100 से ज्यादा घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। शिकारपुरा में मंगलवार सुबह भी लोगों के घरों में पानी नहीं आया। जब इसकी शिकायत नगर निगम को की गई तो वहां से पेयजल सप्लाय लाइन में परेशानी होना बताया गया। रहवासी दिनेश वाइकर ने बताया पिछले डेढ़ महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। दो महीने पहले खुदाई हुई थी और मरम्मत कर दी गई। इसके बाद भी पानी सप्लाय में परेशानी हो रही है। निगम कर्मचारियों का कहना है खुदाई वाले स्थान पर पाइप लाइन एक ओर मुड़ी हुई है, जहां कचरा जमा हो रहा है। इसी कारण पानी सप्लाय में परेशानी हो रही है। मंगलवार को रहवासियों ने सड़क पर आकर विरोध किया। नगर निगम को इसकी जानकारी मिलने के बाद पाइप लाइन को सुधारने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू की।
0