नाबालिग कर्मचारी बोली- बाइक शोरूम मालिक ने छेड़छाड़ की: अनूपपुर के रामनगर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी फरार – Anuppur News

नाबालिग कर्मचारी बोली- बाइक शोरूम मालिक ने छेड़छाड़ की:  अनूपपुर के रामनगर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज, आरोपी फरार – Anuppur News



अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बाइक शोरूम मालिक पर अपनी ही महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है।

.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह तीन-चार महीनों से शोरूम में काम कर रही थी। 17 अगस्त को दोपहर करीब 2-3 बजे जब वह कंप्यूटर पर काम कर रही थी, तब शोरूम मालिक अधिकलाल यादव ने उसे बुरी नीयत से छुआ और गोद में उठा लिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसे वापस बिठा दिया। डर के कारण कि कहीं नौकरी से ना निकाल दिया जाए, पीड़िता ने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई।

पीड़िता के अनुसार, अधिकलाल यादव ने अपनी हरकतों को जारी रखा। 19 अगस्त को शाम 5:30 बजे फिर से उसके साथ छेड़छाड़ की। जब वह काम कर रही थी, तब आरोपी ने उसके सीने और कमर को गलत तरीके से छुआ। जब पीड़िता पीछे हटी तो वह उसके पास आया और बुरी नीयत से उसे छूने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे नौकरी से निकाल देगा।

इसके बाद पीड़िता ने अपने रिश्ते के भाई को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।



Source link