आरटीओ ऑफिस के चैम्बर में क्लर्क राहुल शर्मा रुपए का लेनदेन कर रहे।
नर्मदापुरम क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) दफ्तर के क्लर्क और एक दलाल के बीच रुपए के लेनदेन करने का एक वीडियो सामने आया है। यह लेनदेन आरटीओ ऑफिस में क्लर्क के चैम्बर का है। जहां क्लर्क राहुल शर्मा अपनी कुर्सी पर बैठ सरकारी फाइल हाथों में लेकर काम कर
.
वीडियो कब का है, रिश्वत ली जा रही या किसी दूसरे चीज काम के लेनदेन का वीडियो है। फिलहाल में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में जिनके बीच रुपए का लेनदेन हो रहा। उसमें एक क्लर्क राहुल शर्मा है और दूसरा एजेंट है। यह एजेंट रोजाना ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, परमिट, गाड़ी ट्रांसफर से जुड़े कामों की फाइल लेकर आरटीओ दफ्तर में घूमते देखे जा सकता है।
क्लर्क राहुल शर्मा और एजेंट के बीच रुपए का लेनदेन।
शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा इसके अलावा एक ओर क्लर्क उदयभान का भी कुर्सी पर बैठकर रुपए गिनने की तस्वीर भी सामने आई है। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को आरटीओ रिंकू शर्मा ने दोनों क्लर्क को शोकॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।
ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम, मैन्युअल लेनदेन बंद आरटीओ शर्मा का कहना है कि आरटीओ ऑफिस में अब सारे कामों ऑनलाइन हो गए है। सीधे दुकानों पर ही आवेदन करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, ट्रांसफर समेत सारे काम ऑनलाइन होते हैं और ऑनलाइन ही पेमेंट का भुगतान होता है। मैन्युअली तरह से रशीद काटकर नकद भुगतान बंद है।

रिंकू शर्मा, आरटीओ नर्मदापुरम।
मैंने एजेंट से दवाई बुलाई थी
वीडियो को लेकर क्लर्क राहुल शर्मा का कहना है कि मैंने एजेंट से दवा बुलाया था। उसी का वो लेनदेन था। एजेंट ऑफिस में रोजाना आता है, मीनाक्षी चौक से मैंने उससे दवा बुलाने के लिए रुपए लिए दिए थे। क्लर्क उदयभान का कहना बिजली बिल का पेमेंट एक परिचित से फोन पे से कराया था। उसके रुपए देने के लिए जेब से रुपए निकाले। तभी एक परिचित ने मजाक में फोन क्लिक कर लिया।
नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है
आरटीओ रिंकू शर्मा ने बताया वीडियो को देख मैंने दोनों क्लर्क को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वो किस चीज का लेनदेन कर रहे, इस बारे में उनका स्पष्टीकरण आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।