इंदौर में आज रिमझिम बारिश, तापमान में हुई गिरावट: 48 घंटों में आधा इंच दर्ज हुई बारिश; एमपी में अभी तीन सिस्टम सक्रिय – Indore News

इंदौर में आज रिमझिम बारिश, तापमान में हुई गिरावट:  48 घंटों में आधा इंच दर्ज हुई बारिश; एमपी में अभी तीन सिस्टम सक्रिय – Indore News


इंदौर में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिनभर कहीं फुहारें तो कहीं 1-2 मिनट की रिमझिम होती रही। रात में भी मौसम इसी तरह बना रहा। बीते 48 घंटों में आधा इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे इस सीजन की कुल बारिश

.

शुक्रवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर फुहारें पड़ीं तो कुछ इलाकों में हल्की रिमझिम हुई। मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है।

तापमान में गिरावट, मौसम सुहावना

बीते 24 घंटों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम है। रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य के बराबर है। मौसम में ठंडक बनी हुई है।

मध्यप्रदेश में तीन सक्रिय सिस्टम

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, इस समय मध्यप्रदेश में तीन मौसम प्रणाली सक्रिय हैं,

  • एक मानसून ट्रफ दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
  • दूसरी ट्रफ मध्यप्रदेश के बीचोंबीच गुजर रही है।
  • दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है।

इन सिस्टमों के कारण मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही है, हालांकि इंदौर और आसपास इसका विशेष असर नहीं पड़ा है। आने वाले चार दिनों में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इंदौर में अगस्त महीने की बारिश विशेष

  • 22 अगस्त 2020 को 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 10.5 इंच बारिश दर्ज की गई थी।
  • पिछले 10 सालों में दो बार अगस्त में 17 इंच से ज्यादा बारिश हुई।
  • अगस्त महीने की औसत बारिश 10 से 11 इंच होती है। आमतौर पर महीने में 12 से 13 दिन बारिश होती है।
  • इस बार 21 अगस्त तक अगस्त में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि अभी 9 दिन शेष हैं।

इंदौर के अगस्त का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 अगस्त 29.2 (+1) 23.2 (+1)
2 अगस्त 28.8 (0) 23 (+1) 1.2
3 अगस्त 29.8 (+1) 21.7 (0) 0.6
4 अगस्त 30.2 (+2) 22.3 (0) 1.4
5 अगस्त 31.0 (+3) 21 (-1)
6 अगस्त 31.1 (+3) 22 (0)
7 अगस्त 32.2 (+4) 22.2 (0)
8 अगस्त 30.8 (+3) 22.4 (0)
9 अगस्त 30.9 (+3) 22.6 (+1) 0.1
10 अगस्त 31.1 (+3) 22.0 (0)
11 अगस्त 30.2 (+2) 21.6 (-1)
12 अगस्त 28 (0) 22.6 (+1) 3.2
13 अगस्त 30.0 (+2) 21.5 (-1) 31.2
14 अगस्त 27.8 (-1) 23.6 (+2) 16.1
15 अगस्त 30.1 (+2) 22.4 (0) 8.1
16 अगस्त 28.1 (0) 23.2 (+1) 1.2
17 अगस्त 32.2 (+4) 24.1 (+2)
18 अगस्त 31.8 (+3) 22.8 (+1) 32.2
19 अगस्त 29 (+1) 22.5 (+1) 76.4
20 अगस्त 29.8 (+1) 22.3 (+1) 4.5
21 अगस्त 26.5 (-2) 22.2 (0) 9.4



Source link