Jabalpur weather: जबलपुर में मानसून की रफ्तार धीमी, औसत से कम हुई बारिश, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Jabalpur weather: जबलपुर में मानसून की रफ्तार धीमी, औसत से कम हुई बारिश, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम


Last Updated:

Jabalpur Weather Udpate Today: जबलपुर में मानसूनी सीजन की इस वर्ष का आंकड़ा 35 इंच के करीब पहुंच गया है. जिले में बारिश हो रही है. लेकिन जोरदार बारिश न होने के कारण आंकड़ों से जबलपुर जिला फिलहाल पीछे है.

Jabalpur News: दक्षिण-पश्चिम मानसून का अंतिम दौर जारी है. सितंबर महीने में मानसून की रवानगी हो जाएगी. पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार मानसून की रफ्तार जरूर धीमी है. लेकिन अभी भी उम्मीदें कायम हैं. जहां एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. ऐसे में जबलपुर में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है.

फिलहाल जबलपुर में महज 70 प्रतिशत बारिश ही अभी तक हुई है. जबलपुर की औसतन बारिश 52 इंच मानी जाती है. जबलपुर में मानसूनी सीजन की इस वर्ष का आंकड़ा 35 इंच के करीब पहुंच गया है. जिले में बारिश हो रही है. लेकिन जोरदार बारिश न होने के कारण आंकड़ों से जबलपुर जिला फिलहाल पीछे है.

आने वाले दिनों में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा का दौर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. जहां मौसम प्रणालियों का रूख गुजरात-महाराष्ट्र की तरफ है. उससे जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज वर्षा के आसार कम हैं. लेकिन कुछ दिनों तक हल्की वर्षा देखने को जरूर मिलेगी. वर्तमान में पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण ऊंचाई पर सक्रिय है.

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी
मौसम में बादलों के कारण और कभी धूप-छांव के चलते लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन तेज धूप के बाद बादल छा गए. फिर धूप निकल आई. जिसके चलते अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. बहरहाल मौसम विभाग ने जिले में अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर में मानसून की रफ्तार धीमी, औसत से कम हुई बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम



Source link