First made a tour then immersed in the garden of Vinayak Kunj Colony, the clay Ganesh statue | पहले कराया भ्रमण फिर विनायक कुंज कॉलोनी के गार्डन में विसर्जित की मिट्टी की गणेश प्रतिमा

First made a tour then immersed in the garden of Vinayak Kunj Colony, the clay Ganesh statue | पहले कराया भ्रमण फिर विनायक कुंज कॉलोनी के गार्डन में विसर्जित की मिट्टी की गणेश प्रतिमा


धार19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पानी के शुद्धिकरण के लिए जानकी नगर में गमले में विसर्जित की गई प्रतिमा

भास्कर संवाददाता | धार अनंत चतुर्दशी पर मंगलवार को शहरभर में गणेश गणेश प्रतिमा विसर्जित की गई। अधिकांश लोगों ने तालाब पर पहुंचकर प्रतिमाएं विसर्जित की। मगर कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए घर आंगन में ही बप्पा को विदा किया। विनायक कुंज कॉलोनी में विराजित गणेश प्रतिमा कॉलोनी के गार्डन में ही विसर्जित की गई। यहां शाम 4 बजे आरती के बाद कॉलोनी में ही बप्पा को भ्रमण कराया गया। इसके बाद पानी से भरे टब में मिट्टी की गणेश प्रतिमा विसर्जित की गई। फिर गार्डन में गड्ढा खोदकर बप्पा को उसमें ही रखा गया। जानकी नगर में भव्य पिता गणेश पटेल ने घर में गमले में प्रतिमा विसर्जित की।

दैनिक भास्कर के मिट्टी के गणेश घर में ही विसर्जन अभियान के प्रेरित हाेकर सामाजिक संस्था भोज जागरूक महिला मंडल सोसायटी की सदस्यों ने धानमंडी में घर पर ही एक जगह एकत्रित होकर प्रतिमा का टब में विसर्जन किया। टब के पानी काे गमलों में लगाए पौधों में डाला। संस्था की मीना अग्रवाल, रत्नमाला सुगंधी, अनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मोनिका गर्ग, वंदना शर्मा व रजनी जायसवाल उपस्थित थी।

0



Source link